Missing Girl : मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती चलती ट्रेन से लापता हो गयी। पुलिस के अनुसार युवती की पहचान कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी (29 वर्ष ) के तौर पर हुई है। वह इंदौर में रहकर कानून की पढ़ाई कर रही थी। वह इंदौर रेलवे स्टेशन से कटनी जा रही नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थी और चलती ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, अर्चना ने 7 अगस्त की सुबह रक्षा बंधन के अवसर पर इंदौर से कटनी जाने वाली ट्रेन संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस पकड़ी थी। अर्चना इस ट्रेन के B-3 कोच में सीट नंबर 3 पर सफर कर रही थीं।

अर्चना इंदौर से रवाना हुईं और भोपाल के रेलवे स्टेशन रानी कमलापति तक देखी गईं। इसके बाद ट्रेन में उनका कोई अता-पता नहीं चला। इसके बाद रिश्तेदारों ने खोजबीन शुरू की तो उस का बैग उमरिया रेलवे स्टेशन पर मिला, लेकिन वह खुद कहां है, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

 

 

चलती ट्रेन से लापता हुई युवती :

दरअसल अर्चना इंदौर में रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ वकालत भी कर रही थी। वह मूल रूप से कटनी जिले के मंगल नगर की रहने वाली थीं। ट्रेन यात्रा के दौरान सुबह 10.15 बजे उनकी अपने परिवार से आखिरी बार बातचीत हुई थी, जब अर्चना की ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन के आसपास थी। कटनी स्टेशन पर अर्चना के नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने तत्काल उनकी खोजबीन शुरू की और उमरिया में अपने रिश्तेदारों को सूचित किया। इसके बाद रिश्तेदारों ने खोजबीन शुरू की तो उमरिया स्टेशन पर ट्रेन में अर्चना का सिर्फ बैग मिला।

पुलिस ने की इनाम की घोषणा :

अन्य यात्रियों के मुताबिक, वह इंदौर से भोपाल तक ट्रेन में दिखीं, लेकिन उसके बाद वह कहीं नजर नहीं आईं। जीआरपी कटनी के सब इंस्पेक्टर अनिल मरावी ने बताया कि वह पढ़ी लिखी और समझदार हैं। ऐसे में अचानक ट्रेन से उतर जाना या गायब हो जाना संदिग्ध है। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ है। बता दें कि जब अर्चना अपने हॉस्टल से निकल रही थीं, उस समय का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अर्चना की जानकारी देने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है।

 

Share.

बिहार टुडे (bihartodayonline.com) एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, और विश्वसनीय समाचार माध्यम है. इस पर राजनीति, व्यापार, करियर, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत और सटीक जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Exit mobile version