Vigilance Raid : बिहार के रोहतास में निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह एक डाटा ऑपरेटर को फिल्मी अंदाज में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ऑपरेटर को एक शिक्षक से 14 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. खास बात यह रही कि यह आरोपी पिछले तीन दिनों से विजिलेंस टीम को लगातार चकमा देता आ रहा था पर आखिरकार आज वह पकड़ में आ गया.
रिश्वत लेते डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार :
निगरानी टीम ने अकोढ़ीगोला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार के डाटा ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया. वह एक शिक्षक से वेतन निर्धारण कराने के लिए 14 हजार रुपए की अवैध वसूली करते पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम उसे अपने साथ पटना ले गई.
खबर मिलते ही BEO हुए फरार :
हालांकि जैसे ही ऑपरेटर की गिरफ्तारी की खबर फैली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रणव कुमार ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और फरार हो गए. विजिलेंस टीम ने डेहरी के गांधीनगर इलाके में स्थित उनके आवास पर भी छापेमारी की पर अधिकारी वहां नहीं मिले.
शिक्षकों से वेतन निर्धारण के नाम पर वसूली का आरोप :
निगरानी विभाग के डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि अकोढ़ीगोला प्रखंड के शिक्षक सुनील कुमार ने शिकायत की थी कि बीईओ क्षेत्र के दस शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए 15 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. बातचीत के बाद राशि 14 हजार पर तय हुई. आज सुबह जब चंदन शर्मा अपने घर पर शिक्षक से यह पैसा ले रहे थे तभी टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
विशिष्ट शिक्षक की शिकायत पर कार्रवाई तेज :
शिकायतकर्ता सुनील कुमार के मुताबिक वे मध्य विद्यालय बांका में तैनात हैं. उनका आरोप है कि बीईओ अपने डाटा ऑपरेटर के जरिए विशिष्ट शिक्षकों से वेतन निर्धारण के बदले रिश्वत वसूल रहे थे. इसी शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग ने आज यह कार्रवाई की.

