Bihar Rail Accident : बिहार में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। जमुई जिले के पास हुए इस हादसे से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। शनिवार देर रात करीब 12 बजे, ईस्टर्न रेलवे के आसनसोल रेलवे डिवीजन के जसीडीह-झाझा मेन रेलवे सेक्शन पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के तीन डिब्बे बथुआ नदी में गिर गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा जसीडीह-झाझा मेन रेलवे सेक्शन पर स्थित बथुआ नदी पर बने पुल नंबर 676 के पास तेलवा बाजार हॉल्ट के पास हुआ। जसीडीह से अप ट्रैक पर आ रही सीमेंट से लदी मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। ट्रेन के तीन डिब्बे पुल के नीचे नदी में गिर गए, जबकि दो अन्य डिब्बे पुल पर ही ट्रेन से अलग हो गए।
इस बीच, मालगाड़ी के एक दर्जन डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और जसीडीह-झाझा मेन रेलवे लाइन के डाउन ट्रैक पर आ गिरे। हादसे की वजह अभी साफ नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात संबंधित कर्मचारियों को मौके पर भेजा। अंधेरे के कारण अभी तक नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। पटरी से उतरे डिब्बों की वजह से करीब 12 बजे से डाउन ट्रैक पर ट्रेन यातायात बाधित है। कई रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमुई जिले के झाझा और जसीडीह स्टेशनों पर कई ट्रेनें फंसी हुई हैं, लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। आसनसोल डिवीजन के PRO बिप्लब बोरी ने बताया कि एक हादसा हुआ है और एक स्पेशल टीम मौके पर भेजी जा रही है। हादसे में मालगाड़ी के कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। स्टेशन मैनेजर अखिलेश कुमार, RPF OP इंचार्ज रवि कुमार और PWI रणधीर कुमार के मौके पर पहुंचने की खबर है, लेकिन वे फिलहाल कोई जानकारी देने से मना कर रहे हैं।

