Voter Adhikar Yatra: बिहार में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ जनजागरण के उद्देश्य से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में रविवार से बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू हो रही है। इसमें वाम दलों और वीआईपी समेत महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के बड़े नेता शामिल होंगे। इस 16 दिनों की यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक रैली के साथ समाप्त होगी। इस दौरान राहुल गांधी लगातार बिहार में ही रहेंगे।

यह यात्रा सासाराम से शुरू होगी, जो लगभग 1300 किलोमीटर और 25 जिलों का सफर तय करते हुए 1 सितंबर को पटना पहुँचेगी। 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।

 

 

शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने मतदाता अधिकार यात्रा से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू, चुनाव आयोग को पर्दे के पीछे से सहयोग कर रहे हैं।

उनकी सहमति से लोगों को उनके वोट से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। भाजपा और जदयू को छोड़कर सभी दलों ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। उनके शासन से सभी तंग आ चुके हैं। लोग गुस्से में हैं, जिसका नतीजा चुनाव में देखने को मिलेगा।

अखिलेश सिंह ने मीडिया से कहा कि 1950 में जब डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान बनाते समय कहा था कि यह संविधान तभी तक अच्छा है, जब तक चुनाव आयोग मूर्ख और चालाक न हो। अब आप समझ गए होंगे।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के राहुल-तेजस्वी को जेल भेजने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा कि बिहार की जनता बताएगी कि कौन जेल जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़, आनंद माधव भी मौजूद थे।

 

इन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा :

मतदाता अधिकार यात्रा बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, पटना से होकर गुजरेगी।

मतदाता अधिकार यात्रा का रुट और तिथि :

  • 17 अगस्त – सासाराम, डेहरी डेहरी ऑन सोन, रोहतास.
  • 18 अगस्त- कुटुंबा, औरंगाबाद, देव, गुरारू.
  • 19 अगस्त- पुनामा वजीरगंज, गया, नवादा, बरबीघा.
  • 20 अगस्त- ब्रेक डे.
  • 21 अगस्त- तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से सिकंदरा, जमुई होते हुए मुंगेर तक.
  • 22 अगस्त- चंदरबाग चौक मुंगेर से सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक.
  • 23 अगस्त- बरारी, कुरसेला से कोढ़ा और कटिहार से पूर्णिया.
  • 24 अगस्त- खुश्कीबाग, पूर्णिया से चांदनी चौक, नरपतगंज होते हुए अररिया.
  • 25 अगस्त- ब्रेक डे.
  • 26 अगस्त- हुसैन चौक, सुपौल से दरभंगा वाया फुलपरास, सकरी, मधुबनी.
  • 27 अगस्त- गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा से मुजफ्फरपुर वाया सीतामढी.
  • 28 अगस्त- रीग रोड, सीतामढी से पश्चिम चंपारण होते हुए मोतिहारी तक.
  • 29 अगस्त- बेतिया, पश्चिमी चंपारण से गोपालगंज होते हुए सीवान तक.
  • 30 अगस्त-छपरा से आरा.
  • 31 अगस्त- ब्रेक डे.
  • 01 सितंबर- यात्रा का समापन पटना में.
Share.

बिहार टुडे (bihartodayonline.com) एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, और विश्वसनीय समाचार माध्यम है. इस पर राजनीति, व्यापार, करियर, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत और सटीक जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Exit mobile version