Breaking News : बिहार की एनडीए सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर दो युवकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक खुलेआम धमकी देते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। वे कहते हैं, “अगर मंत्री बंदूक की बात करेंगे, तो हम उन्हें घर पर ही मार देंगे।”
वीडियो की जानकारी मिलने पर मंत्री नीरज बबलू ने सुपौल के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि दो दिन पहले दो युवकों ने फेसबुक पर लाइव आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। दोनों आरोपी अररिया के रहने वाले हैं।

मंत्री ने कहा कि कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिशें बढ़ जाती हैं, जिसे उन्होंने माहौल बिगाड़ने और भ्रम फैलाने की विपक्षी ताकतों की साजिश बताया। नीरज बबलू ने मामले की जानकारी सुपौल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी दी है।

