Bihar Rail News : अक्सर देखा जाता है कि रेलवे स्टेशनों पर टिकट के लिए लंबी कतार लग जाती है। इस कतार को कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक योजना तैयार की है। जिसके तहत अब बिहार के सभी 779 रेलवे स्टेशनों और 23 जंक्शनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (Automatic Ticket Vending Machines) लगाई जाएंगी। ताकि ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को टिकट के लिए लगने वाली भीड़ से बचाया जा सके। इससे यात्रियों का समय भी बचेगा।
आपको बता दें कि फिलहाल राज्य के 44% स्टेशनों पर एटीवीएम लग चुकी हैं। इस योजना के तहत सबसे पहले उन रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (ATVM) लगाई जा रही हैं जहाँ सबसे ज़्यादा भीड़ होती है। इन व्यस्त रेलवे स्टेशनों के बाद, अन्य स्टेशनों पर मशीनें लगाई जाएँगी। रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम लगने से यात्रियों को टिकट खरीदने में सुविधा होगी और उनका समय भी बचेगा। टिकट काउंटर पर भी भीड़ कम होगी।
आपको बता दें कि जिन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या ज़्यादा होती है, वहाँ एक से तीन एटीवीएम लगाए जा रहे हैं, जिससे रोज़ाना 20 लाख से ज़्यादा यात्रियों को फ़ायदा होगा। भागलपुर स्टेशन पर एटीवीएम लगने से टिकट काउंटर पर भीड़ कम हुई है और प्लेटफ़ॉर्म टिकट व मासिक पास जैसी सेवाओं के लिए भी यह उपयोगी साबित हो रहा है।
रेलवे के अनुसार, सभी रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम लगाने की समय सीमा मार्च 2026 तक तय की गई है। इस अवधि के दौरान मशीन लगाने का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी स्टेशनों पर एटीवीएम लगाने की प्रक्रिया की नियमित निगरानी की जा रही है। इस योजना के तहत, ज़्यादा भीड़ और ज़्यादा टिकट बिक्री वाले स्टेशनों पर एक से तीन एटीवीएम लगाए जा रहे हैं।

