Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में  एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी। हादसे से गांव में मातम छा गया है। घटना कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह में गोरधावा पुल के पास की है। 

ये सभी बच्चे दोपहर में नहाने के लिए गड्ढे की ओर गए थे। इस दौरान सेल्फी लेने के लिए पांचों गहरे पानी मे चले गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में खंगुराडीह गांव के मोहम्मद अन्नास (15), हिदायतुल्लाह (14), मोहम्मद हमजा अली (12), मोहम्मद रहमान (12) और मोहम्मद अब्बू तालीम (12) शामिल है।

पुलिस के अनुसार, जब पाँचों बच्चे गड्ढे में उतरे, तो अचानक पैर फिसलने से वे गहराई में चले गए और डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और स्थानीय तैराकों को बुलाया। काफी प्रयास के बावजूद, किसी भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका। बाद में, ग्रामीणों की मदद से पाँचों शवों को बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पूरे गाँव में मातम छा गया। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बारिश के कारण बने खतरनाक गड्ढों को जल्द से जल्द भरवा दिया जाए, ताकि भविष्य में फिर ऐसी दर्दनाक घटना ना हो सके।

इस संबंध में मुज़फ़्फ़रपुर (पूर्वी) के डीएसपी आले वत्स ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। प्रथम दृष्टया, नहाते समय पैर फिसलने से यह हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी।

Share.

बिहार टुडे (bihartodayonline.com) एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, और विश्वसनीय समाचार माध्यम है. इस पर राजनीति, व्यापार, करियर, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत और सटीक जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Exit mobile version