Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ₹1,870 करोड़ की लागत से राज्य में 829 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन और ₹1,823 करोड़ की लागत से 663 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत ₹500 करोड़ की लागत से 1,000 विवाह भवनों का भी शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम का भागलपुर स्थित समीक्षा भवन से सीधा प्रसारण किया गया।

समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह तथा कन्या विवाह मंडप के शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण करते हुए कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि भागलपुर के 27 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन किया गया है।

इनमें पीरपैंती प्रखंड के 06, जगदीशपुर के 03, सुल्तानगंज के 02, सन्हौला के 05, शाहकुंड के 03, गोराडीह के 02, इस्माइलपुर के 01, बिहपुर के 01, नारायणपुर के 02, कहलगांव के 01 तथा नाथनगर के 01 पंचायत सरकार भवन शामिल हैं। कुल 08 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया गया। इनमें सुल्तानगंज प्रखंड में 03, पीरपैंती प्रखंड में 01, शाहकुंड में 01, बिहपुर में 01, खरीक में 01 और सबौर में 01 पंचायत सरकार भवन शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जीविका दीदियों की मांग पर मुख्यमंत्री विवाह भवन योजना के तहत पंचायत में विवाह भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह एवं विभिन्न पारिवारिक अनुष्ठानों के अवसर पर ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। जिले में 21 विवाह भवनों का शिलान्यास किया गया है। इनमें गोराडीह प्रखंड में आठ, जगदीशपुर में पांच, पीरपैंती में दो, सुल्तानगंज, खरीक नाथनगर, इस्माइलपुर, बिहपुर और कहलगांव में एक-एक विवाह भवन शामिल हैं।

सांसद अजय मंडल और गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ ​​गोपाल मंडल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव और उपाध्यक्ष डॉ. प्रणय कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.

बिहार टुडे (bihartodayonline.com) एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, और विश्वसनीय समाचार माध्यम है. इस पर राजनीति, व्यापार, करियर, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत और सटीक जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Exit mobile version