Bihar News : बिहार की राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी स्थित अग्रणी होम्स अपार्टमेंट में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। चार पिस्टल, चार मैगजीन, दो अर्धनिर्मित मैगजीन, 58 कारतूस और भारी मात्रा में हथियार बनाने के औजार बरामद किए गए हैं। अग्रणी होम्स अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 607 में अवैध हथियार बनाने का धंधा चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान फ्लैट से हथियार बनाने के उपकरण, चार देसी पिस्टल, चार मैगजीन, दो अर्धनिर्मित मैगजीन, 58 कारतूस, ₹30,500 नकद और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अवधेश कुमार वर्मा और अमन कुमार के रूप में हुई है, जो लंबे समय से हथियारों के निर्माण और तस्करी में संलिप्त थे।
जानकारी के अनुसार, आरोपी अब तक 100 से ज़्यादा लोगों को हथियार बेच चुके हैं। वे दानापुर, फुलवारी और मसौढ़ी इलाके में हथियारों की तस्करी करते थे। वे क्षतिग्रस्त और पुराने हथियारों की मरम्मत भी करते थे। वे एक पिस्तौल लगभग 45,000 रुपये में बेचते थे। हथियारों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री वे आरा से खरीदते थे। पुलिस ने तस्करों से हथियार खरीदने वालों की भी जाँच तेज कर दी है।

