Bihar Flood : बिहार के बेगूसराय ज़िले के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में माँ-बेटी समेत सात लोगों की डूबने से मौत हो गई। शाम्हो प्रखंड क्षेत्र में माँ-बेटी और युवक की मौत हो गई, जबकि बछवाड़ा में दो, साहेबपुरकमाल, मटिहानी और बरौनी प्रखंड क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि शाम्हो प्रखंड के धनहा गाँव के वार्ड छह निवासी कुंदन कुमार की सात वर्षीय बेटी नहाते समय डूबने लगी। उसे बचाने के लिए उसकी माँ वंदना कुमारी पानी में कूद गई। लेकिन, पानी अधिक होने के कारण माँ-बेटी दोनों पानी में डूब गईं। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।
वहीं, अकबरपुर बरारी पंचायत के बिजुलिया गांव के वार्ड नौ निवासी श्याम सुंदर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार की भी बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित श्रवण टोला में रविवार को बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 14 स्थित श्रवण टोला निवासी महेंद्र यादव के 38 वर्षीय पुत्र अशोक यादव के रूप में हुई है। वहीं, चमथा दियारा के विद्यापति नगर सीमा क्षेत्र स्थित मऊ अखाड़ा घाट पर गंगा बाया नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया। उसकी पहचान तेघड़ा निवासी रामचंद्र साह के 35 वर्षीय पुत्र संजय साह के रूप में हुई है।

मटिहानी प्रखंड के रामदीरी भवानंदपुर टोला निवासी 86 वर्षीय जगदीश सिंह की रविवार की सुबह गंगा नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र की समस्तीपुर पंचायत के सलेमाबाद दियारा गांव में रविवार को गंगा नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से सलेमाबाद निवासी मुन्ना यादव की दो वर्षीय पोती और मथार दियारा निवासी रामकृपाल यादव की पुत्री अंजली कुमारी की मौत हो गई। बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चकिया थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव के पास रविवार को सिमरिया-2 पंचायत के रूपनगर गांव के वार्ड संख्या 05 निवासी भुखन पासवान के 21 वर्षीय पुत्र गौतम पासवान की गंगा में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई।
शाम्हो प्रखंड में बाढ़ का आतंक बढ़ता जा रहा है। रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बाढ़ के पानी में डूबने से मां-बेटी और एक युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। शाम्हो जिला पार्षद अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के धनहा गांव के वार्ड छह निवासी कुंदन कुमार की सात वर्षीय पुत्री नहाने के दौरान डूबने लगी। उसे बचाने के लिए उसकी मां वंदना कुमारी पानी में कूद गई।

