Bihar Election : बिहार के महनार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव रैली करने पहुंचे तेज प्रताप यादव को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। यहां RJD समर्थकों ने तेज प्रताप के सामने “लालटेन छाप जिंदाबाद” और “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए। गुस्साए समर्थकों ने तेज प्रताप के काफिले का कुछ दूर तक पीछा भी किया। इतना ही नहीं, उन्होंने काफिले पर पत्थर भी फेंके। गौरतलब है कि तेज प्रताप लालू परिवार और RJD से अलग होकर अपनी पार्टी बनाकर पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
RJD समर्थकों ने पत्थर फेंके और नारे लगाए:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप यादव बुधवार शाम को महनार विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी जन शक्ति जनता दल (JJD) के लिए प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। यह घटना महनार के हीरानंद हाई स्कूल के पास हुई, जब तेज प्रताप JJD उम्मीदवार जय सिंह राठौर के समर्थन में जनसभा करने के बाद अपनी कार से महुआ इलाके के लिए निकल रहे थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, RJD समर्थकों के एक ग्रुप ने लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को घेर लिया और उनके काफिले पर पत्थर फेंके। गुस्साई भीड़ ने तेज प्रताप के सामने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” और “लालटेन छाप जिंदाबाद” के नारे लगाए और उनके काफिले का कुछ दूर तक पीछा भी किया।
RJD उम्मीदवार पर साजिश का आरोप:
JJD उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर स्थानीय RJD उम्मीदवार रविंद्र सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। राठौर ने आरोप लगाया कि यह घटना “RJD के गुंडों” द्वारा रची गई एक सोची-समझी साजिश थी।

