Bihar Crime News : बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने समस्तीपुर से अपहृत छात्र विकाश झा को मात्र 24 घंटे के भीतर बेगूसराय जिले से सकुशल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस अपहरण कांड में संलिप्त 5 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरविंद कुमार, राजीव कुमार (संसिपुर, बछवाड़ा थाना), शक्ति कुमार (रानी टोल), बिट्टू कुमार (शेरपुर) और पंकज कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार अपहृत छात्र उजियारपुर प्रखंड के शेखपुरा गांव का निवासी विकास झा (25 वर्ष) ने एक दिन पहले ही लाइब्रेरी में नामांकन लिया था। जहां से मंगलवार शाम को लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने हथियार के बल पर उसे कार में बैठा लियाऔर ओवर ब्रिज होते हुए बेगूसराय की ओर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने गमछे से विकास का मुंह बांध दिया था। इस मामले में अपहरणकर्ताओं ने छात्र के भाई प्रशांत कुमार से संपर्क कर 16 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी।

 

 

अपहर्ताओं ने मांगी 16 लाख रुपये फिरौती :

प्रशांत कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में साफ तौर पर आरोप लगाया कि अरविंद कुमार (पिता अर्जुन राय, निवासी वार्ड 12, संसिपुर, बेगूसराय) और उसके साथियों ने उसके भाई का अपहरण किया है। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ने के एवज में 16 लाख रुपये फिरौती देने की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई।

नदी किनारे छिपाकर रखा था छात्र :

इस संबंध में डीएसपी दलसिंहसराय विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। उनके नेतृत्व में चलाए गए अभियान में पुलिस ने गुप्त सूचना व तकनीकी निगरानी के आधार पर बुधवार को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के संसिपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान गांव में नदी किनारे से छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान इस अपहरण कांड में शामिल पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।

डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी और पीड़ित छात्र विकाश झा के बीच पैसों का लेन-देन का विवाद था। इसी को लेकर आरोपियों ने फिरौती वसूलने की नीयत से अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।

Share.

बिहार टुडे (bihartodayonline.com) एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, और विश्वसनीय समाचार माध्यम है. इस पर राजनीति, व्यापार, करियर, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत और सटीक जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Exit mobile version