Bihar Crime News : बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। बेखौफ बदमाशों ने एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्र का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। अपराधियों ने न सिर्फ उसकी हत्या की बल्कि गुप्तांग काटकर और शरीर पर कई बार चाकू से वार कर दरिंदगी की हद पार कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस के मुताबिक छात्र गुरुवार की शाम से लापता था, जिसके बाद उसका शव शुक्रवार को क्षत-विक्षत हालत में खेत से बरामद हुआ। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव निवासी श्यामलाल यादव के पुत्र मनसुख कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मनसुख गुरुवार की शाम काली स्थान स्थित खेल मैदान में खेलने गया था, जिसके बाद वह अचानक गायब हो गया।

परिजनों ने उसकी गुमशुदगी पर अपहरण की आशंका जताते हुए तुरंत साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम (FSL) को भी घटनास्थल पर बुलाया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मनीष दल-बल और डीएसपी के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी है।
परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था। ऐसे में पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार कौन लोग और क्यों इस तरह की दर्दनाक वारदात को अंजाम दे सकते हैं। फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल है।

