Reliance Jio : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी – रिलायंस जियो का एक ऐसा प्रीपेड प्लान है जो कम आय वाले यूज़र्स को काफी पसंद आ सकता है। यह प्लान 200 रुपये से भी सस्ता है। दरअसल, हमने ही नहीं, बल्कि खुद जियो ने भी अपनी वेबसाइट पर इस प्लान को किफायती बताया है। हम बात कर रहे हैं 189 रुपये वाले प्लान की। यह एक प्रीपेड प्लान है और इंडस्ट्री के उन गिने-चुने प्लान्स में से एक है जिन्हें वाकई किफायती कहा जा सकता है। यह आपके सिम को एक्टिव रखने के लिए ज़रूरी बुनियादी लाभ देता है, जैसे डेटा, कॉलिंग और SMS। आइए जानते हैं कि Jio के 189 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको क्या-क्या मिलता है।
Jio के 189 रुपये वाले प्लान के फ़ायदे :
रिलायंस जियो का 189 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली एसएमएस और 2GB डेटा के साथ आता है। हालांकि यह डेली डेटा नहीं है, लेकिन जब आपका 2GB FUP डेटा खत्म हो जाता है, तो स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। वहीं इस प्लान में आपको JioTV और Jio AICloud जैसे कुछ अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
यह इस समय इंडस्ट्री का सबसे सस्ता प्लान है जिससे आप जियो सिम को एक्टिव रख सकते हैं। अगर तुलना करें, तो BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसे ऑपरेटरों के पास इससे भी सस्ते प्लान हैं। लेकिन इन सस्ते प्लान लेने वाले यूजर्स टेलीकॉम कंपनियों के मुख्य टारगेट नहीं होते, क्योंकि ये कम भुगतान करने वाले यूजर्स होते हैं।
देश की टेलीकॉम कंपनियां अपनी प्रति यूजर कमाई यानी ARPU बढ़ाने की फिराक में हैं और इसी वजह से टैरिफ में लगातार बढ़ोतरी भी हो रही है। अगली टैरिफ बढ़ोतरी जनवरी 2026 में हो सकती है और इस बार पहले से भी महंगा हो सकता है। हालांकि तब तक अगर आप सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो जियो का 189 रुपये वाला रिचार्ज प्लान एक बढ़िया विकल्प है।

