Viral Video : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा ब्लॉक के गऊघाट छानी ग्राम पंचायत के परसदवा का डेरा में रविवार सुबह मानो दर्द और मजबूरी की मिसाल सामने आ गई। 23 वर्षीय रेशमा प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, लेकिन गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। ऐसे में उसके वृद्ध ससुर कृष्ण कुमार केवट ने इंसानियत और हिम्मत की मिसाल पेश की। उन्होंने बहू को बैलगाड़ी पर लिटाया और कीचड़, झाड़ियों व कंटीले रास्तों से गुजरते हुए करीब तीन किलोमीटर तक दलदल भरे सफर को पार किया।

कृष्ण कुमार ने बताया कि जब उन्होंने एंबुलेंस चालक को फोन किया तो उसने खराब रास्ते का हवाला देकर आने से इनकार कर दिया। मजबूरी में बैलगाड़ी निकाली और बहू को उस पर बैठाकर भटुरी गांव तक ले गए। रास्ते में कई बार बैलगाड़ी दलदल में धंस गई, जिससे रेशमा का दर्द और बढ़ गया। आखिरकार भटुरी पहुंचने के बाद एंबुलेंस मिली और उसे अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार रेशमा की हालत फिलहाल स्थिर है और प्रसव में अभी दो दिन का समय है। इलाज के बाद वह वापस घर लौट आई है।

गांव के करीब 500 से अधिक ग्रामीणों का कहना है कि वे हर बारिश में इसी डर में जीते हैं – कहीं किसी की तबीयत न बिगड़ जाए, क्योंकि दलदल और अंधेरे में अस्पताल तक पहुंचना जान जोखिम में डालने जैसा है।

 

आजादी के बाद भी सड़क अधूरी, ग्रामीणों ने लगयी गुहार :

ग्रामीणों का कहना है कि परसदवा डेरा तक तीन किलोमीटर का यह कच्चा रास्ता आजादी के बाद से अब तक पक्का नहीं हो पाया। बरसात में यह कीचड़ और दलदल में तब्दील हो जाता है। ग्रामीण राजेंद्र कुमार का कहना है कि कई बार पंचायत और ब्लॉक स्तर पर शिकायत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला।

ग्रामीण कई बार कर चुके हैं धरना – प्रदर्शन :

राजेंद्र ने बताया कि इसी सड़क को लेकर 12 मार्च 2024 को ग्राम पंचायत के युवा समाजसेवी अरुण (राजेंद्र कुमार निषाद) ने छह दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना भी दिया था। उस समय उपजिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के बाद सड़क निर्माण का वादा किया था, पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ।

प्रभारी बीडीओ मौदहा राघवेंद्र सिंह ने बताया कि नहर से परसदवा डेरा तक मनरेगा योजना के तहत सीसी रोड डालने का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बजट की कमी के कारण अधूरा रह गया। उन्होंने कहा कि जैसे ही बजट स्वीकृत होगा, सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।

Share.

बिहार टुडे (bihartodayonline.com) एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, और विश्वसनीय समाचार माध्यम है. इस पर राजनीति, व्यापार, करियर, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत और सटीक जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Exit mobile version