Bihar Crime News : बिहार के समस्तीपुर जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हंगामा मच गया। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव को घर के बाहर रखकर जमकर प्रदर्शन किया। यह मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर टारा गांव का है। मृतका की पहचान इसी गांव के वार्ड संख्या 4 निवासी जगदीश भंडारी की पुत्री दीपा कुमारी (25) के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, दीपा ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। वर्ष 2018 में उसकी शादी मुजफ्फरपुर जिले के सरमसपुर गांव में की गई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही जब दीपा मायके आई, तो गांव के ही वार्ड 6 निवासी अनुज कुमार उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया। बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और बाद में इस मामले का सामाजिक समझौता भी हुआ था।
परिजनों का कहना है कि लगभग दस दिन पहले अनुज ने अपने किसी रिश्तेदार के माध्यम से दीपा को समस्तीपुर स्टेशन पर छोड़ दिया। इसके बाद दीपा के मोबाइल से ही उसके भाई को फोन कर बताया गया कि उसकी तबीयत बहुत खराब है और उसे जल्द ले जाया जाए। परिजन तत्काल समस्तीपुर पहुंचे और उसे घर ले आए।
दीपा की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार, इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था की जा रही थी, तभी बुधवार की सुबह दीपा की मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर कल्याणपुर-पूसा मुख्य सड़क को मधुरापुर टारा के पास जाम कर दिया। सूचना पाकर कल्याणपुर थाना के पुलिस अधिकारी दीपक कुमार झा, हरेंद्र तिवारी, गुड्डू कुमार, अभिजीत कुमार और लालू प्रसाद मल्लाह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

