CM Nitish : बिहार के लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी रविवार, 10 अगस्त को राज्य के एक करोड़ से ज़्यादा लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। दरअसल, सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की दूसरी किस्त के तौर पर 1.12 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 1100-1100 रुपये भेजेंगे। इस योजना के तहत कुल 1247.34 करोड़ रुपये डीबीटी के ज़रिए ट्रांसफर किए जाएँगे।
इस अवसर पर इस बार ज़िला से लेकर पंचायत स्तर तक शिविर लगाए जाएँगे। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है। विभाग के अनुसार इसके लिए हर पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र पर शिविर का आयोजना होगा। हर शिविर में करीब 500-500 लोग मौजूद रहेंगे। इस दौरान इन शिविरों में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मियों के साथ जिला और प्रखंड के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि जुलाई माह में नीतीश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी थी। जिसके बाद बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त 11 जुलाई को जारी की गई थी। विभाग के अनुसार, उस दौरान राज्य भर में आयोजित हुए थे। इस शिविरों में करीब 76 लाख लोगों ने भाग लिया था।
जानें कितने प्रकार की मिलती है पेंशन :
राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत छह प्रकार की पेंशन दी जाती है। इसमें वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, बिहार दिव्यांगजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना और मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना शामिल हैं।

