Breaking News : बिहार के पटना जिले के खीरी मोड़ गांव में दूध पीने से तीन भाई-बहनों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। जिसमें दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक बच्चों में 4 वर्षीय विकास कुमार एवं तीन वर्षीय मोहित कुमार शामिल है। वहीं उसकी बहन छह वर्षीय निधि कुमारी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार ये सभी बच्चे जहानाबाद जहानाबाद जिला के कलेर प्रखंड के मसूदपुर गांव निवासी मोहन ठाकुर के बेटे – बेटी बताए जा रहे हैं। मोहन ठाकुर सूरत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी नीरा देवी बच्चों को लेकर दो माह से अपने मायके पटना जिले के खीरी मोड़ गांव में रह रही थी।

 

 

परिजनों ने बताया सोमवार की रात करीब दस बजे बच्चों को दूध पीने के लिए दिया गया था। इसके बाद बच्चे सोने चले गए लेकिन दूध पीने के करीब एक घंटे के बाद ही बच्चों के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा। इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अरवल सदर अस्पताल लेकर आ रहे थे, इस दौरान रास्ते में ही दो बच्चे विकास और मोहित ने दम तोड़ दिया।

इसके बाद रात में परिजन छह वर्षीय निधि कुमारी को लेकर अरवल सदर अस्पताल पहुंचे। जिसे वहां पीकू वार्ड में भर्ती किया गया था। लेकिन उसकी गंभीर गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दूध बच्चों को बाजार से लाकर पिलाया गया था। डॉक्टरों ने बच्चों के बीमार होने की वजह फूड प्वाइजनिंग बताई है। इस दर्दनाक घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि उस दूध में ऐसा क्या मिला था, कि पीते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

घटना के संबंध में मृतक के चाचा रंजय ठाकुर ने बताया कि रात में सभी ने लिट्टी चोखा खाया था। इसके बाद दोनों भाई-बहन ने बाहर से आया एक गिलास दूध पिया। दूध पीने के एक घंटे बाद अचानक दोनों भाई-बहन के पेट में तेज दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें खिरी मोड़ गांव से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों भाइयों की मौत हो गई।

Share.

बिहार टुडे (bihartodayonline.com) एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, और विश्वसनीय समाचार माध्यम है. इस पर राजनीति, व्यापार, करियर, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत और सटीक जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Exit mobile version