Bihar Road Accident : बिहार के समस्तीपुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के कलवाड़ा बालापर गांव के पास की है। इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जाँच कर रही है। वहीं हादसे की खबर मिलते ही परिवार में शोक और कोहराम मचा हुआ है।
दो बाइक की टक्कर के बाद ट्रक ने रौंदा :
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन युवक रोसड़ा की दिशा से आ रहे थे जबकि दूसरी बाइक मुरादपुर की ओर जा रही थी। अचानक दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे एक बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित फरार हो गया।
मृतकों की पहचान समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाँव निवासी शिवम कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। तीसरे युवक की पहचान रोसरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर वार्ड-1 निवासी नवोनाथ झा के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में जुटी :
घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फिलहाल पूरी घटना की जांच की जा रही है तथा ट्रक चालक की तलाश जारी है।

