Bihar Panchayat Election 2026 : बिहार में 2026 के पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। जिला परिषद से लेकर वार्ड सदस्य तक संभावित उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में लोगों से लगातार संपर्क कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर नए परिसीमन को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है क्योंकि पंचायती राज विभाग ने इन बातों को गलत बताया है।
पुराने परिसीमन के आधार पर ही होगा चुनाव :
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अक्टूबर 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव में किसी भी तरह का नया परिसीमन लागू नहीं होगा। अधिकारी के अनुसार नया परिसीमन तभी संभव है जब केंद्र सरकार जनगणना पूरी कर ले। केंद्र 2026 में जनगणना कराने की तैयारी में है। यदि जनगणना जनवरी या फरवरी 2026 में होती है तो इसकी अंतिम रिपोर्ट आने में लगभग एक वर्ष लग जाएगा जबकि पंचायत चुनाव उससे तीन चार महीने पहले ही करवा लिए जाएंगे। ऐसे में इंटरनेट पर फैल रही अफवाहें स्वतः समाप्त हो गई हैं।
आरक्षण व्यवस्था में बदलाव की तैयारी :
अधिकारी ने यह भी बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में आरक्षण के नियमों में कुछ बदलाव होंगे। जिन पदों पर लगातार दस वर्ष तक अनुसूचित जाति या अति पिछड़ा वर्ग का आरक्षण लागू रहा है वे सीटें अब सामान्य श्रेणी में शामिल की जाएंगी। आरक्षण का निर्धारण पहले की तरह जनसंख्या पर आधारित रहेगा। अधिकारी का कहना है कि जनसंख्या बढ़ने के साथ आने वाले वर्षों में पंचायतों की संख्या में वृद्धि संभव है। पिछली जनगणना 2011 में हुई थी जबकि 2021 की जनगणना कोरोना के कारण टल गई थी।

