Bihar News : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने लोगों को दहला दिया। काजीपुर थाना क्षेत्र के एकाड़ा आरओबी पर कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में कार चालक विशाल कुमार (26) और अधिवक्ता कौशल किशोर (48) की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता अपने घर से व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान करने जा रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर कार और ट्रक में इतनी भीषण भिड़ंत हुई कि कार पलट गई और सामने से आ रहे अधिवक्ता की बाइक को कुचल दिया। हादसे की चपेट में आने से अधिवक्ता और कार चालक दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इसी बीच सहदुल्लाहपुर में भी एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां मंजीत कुमार नामक युवक अपने भाई की शादी की खरीदारी के लिए निकला था। रास्ते में एक टैंकर ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं सदर अस्पताल में मृत अधिवक्ता के परिजनों से मिलने वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया।

Share.

बिहार टुडे (bihartodayonline.com) एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, और विश्वसनीय समाचार माध्यम है. इस पर राजनीति, व्यापार, करियर, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत और सटीक जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Exit mobile version