Bihar News : बिहार के अररिया ज़िले में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है। ज़िले के कुर्साकांटा प्रखंड के सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया पंचायत के आशा भाग बतरहा वार्ड संख्या 15 में सोमवार देर शाम तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय तेज़ बारिश हो रही थी। घटना के बाद परिवार घरों में कोहराम मचा हुआ है।

मृतकों की पहचान बतरहा निवासी असगर अंसारी की आठ वर्षीय पुत्री तस्कीन खातून, इम्तियाज़ अंसारी की सात वर्षीय पुत्री आसिया खातून और सज्जाद अंसारी की सात वर्षीय पुत्री शमा खातून के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सोनामनी गोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। बताया गया है कि परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस खाली हाथ लौट गई।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियाँ बगल के सरकारी मदरसा जामिया नुरुल होदा आशा भाग में कक्षा चार में पढ़ती थीं। तीनों लड़कियां सोमवार की शाम मदरसे से पढ़कर अपने-अपने घर पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने खाना खाया और ट्यूशन पढ़ी। फिर ये तीनों अपने दोस्तों और अन्य बच्चों के साथ खेलने निकल गईं।

ग्रामीणों ने बताया कि शाम में अचानक तेज बारिश होने लगी, इस दौरान वहां खेल रही तीनों लड़कियां पास के एक तालाब में नहाने लगीं। नहाते समय एक के बाद एक तीनों लड़कियां गहरे पानी में चली गईं। जिससे तीनों की डूबकर मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी जिसके बाद परिजन तालाब पर पहुंचे। इसके बाद लड़कियों की तलाश ग्रामीणों के सहयोग से तीनों का शव तालाब से निकाला गया।

इस मामले में सोनामनी गोदाम थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तीनों बच्चियों के परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। इसलिए पुलिस वापस लौट 2.गई। वहीं इस संबंध में कुर्साकांटा अंचलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि परिजनों से शवों का पोस्टमार्टम कराने की अपील की गयी है, ताकि उन्हें सरकारी स्तर पर मिलने वाला मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बिना पोस्टमार्टम के सरकारी मुआवजा नहीं दिया जा सकता। घटना के बाद से पुरे गांव में मातम पसरा है।

Share.

बिहार टुडे (bihartodayonline.com) एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, और विश्वसनीय समाचार माध्यम है. इस पर राजनीति, व्यापार, करियर, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत और सटीक जानकारी प्रकाशित की जाती है.

Exit mobile version