Bihar News : बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम स्थित जानकी जन्मभूमि पर आज भव्य मंदिर का शिलान्यास होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 3 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन और भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काशी और मिथिला के आचार्यों की देखरेख में शिलान्यास किया जाएगा। इस समारोह को लेकर सीतामढ़ी और जनकपुर समेत पूरे मिथिला क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। वहीं, अयोध्या समेत देश भर से साधु-संत सीतामढ़ी पहुँच रहे हैं।
माता सीता की जन्मस्थली पर ‘पुनौरा धाम मंदिर’ का शिलान्यास सौभाग्य की बात: अमित शाह
अमित शाह ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिला के लिए अत्यंत सौभाग्य और आनंद का दिन होगा, जब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पर पवित्र ‘पुनौरा धाम मंदिर’ और परिसर के समग्र विकास की विशाल योजना का शिलान्यास होगा।”
इस अवसर पर गृह मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और शिलान्यास स्थल पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा कई केंद्रीय व राज्य मंत्री और संत समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

