Murder in Bihar : बिहार के सारण ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, यहां के दयालपुर में तीन दिनों से लापता एक महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। गांव की महिला (62 वर्ष ) शुक्रवार की शाम से लापता थी। जिसके बाद सोमवार को महिला का शव दयालपुर गांव में नाले के पास पानी से भरे धान के खेत में मिला, इससे पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है।
तीन दिन पहले मेला देखने गई थी महिला :
पुलिस के अनुसार महिला के चेहरे पर तेज़ाब डालकर जला दिया गया है। वहीं अपराधियों ने महिला का एक हाथ भी काट दिया है। मृतका की पहचान दयालपुर गांव के निवासी राजाराम राम की पत्नी लयची देवी के रूप में हुई है। मृतका के बेटे अमरनाथ कुमार उर्फ लड्डू ने बताया कि उसकी मां शुक्रवार (22 अगस्त) को गांव में लगी मेला देखने गयी थी, जिसके बाद जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी। तो परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों स्थानीय थाने में महिला के लापता होने की सनहा दी।
लगातार दो हत्याओं से दहशत:
सारण जिले में लगातार हो रही हत्या की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है और दयालपुर में हुई इस हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। इससे कुछ दिन पहले दयालपुर नहर के पास एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और आज सोमवार को एक महिला का शव मिलने से इलाके के लोगों में दहशत है।
पुलिस जाँच में जुटी:
लापता महिला का तो पता नहीं चला, लेकिन सोमवार को उसका शव बरामद हुआ। स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया। उधर, महिला का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। पुलिस सभी पहलुओं पर जाँच कर रही है। परिजनों से भी पूछताछ की गई है।

