Bihar News : बिहार के गयाजी में एक महिला ने जमीन दलालों से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के नवगढ़ी-देवी स्थान मोहल्ले के निवासी श्यामनंदन प्रसाद की पत्नी निशा नंदन के रूप में हुई है। जिन्होंने मंगलवार को जहर खाकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची विष्णुपद थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया:
वहीं, जैसे ही यह खबर फैली, स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। इस दौरान लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। सड़क जाम के कारण माँ मंगला गौरी मुख्य मार्ग के आसपास के इलाके में यातायात को लेकर अफरा-तफरी मच गई। जाम घंटों चला। बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए। पीड़ित परिवार ने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।
करीब पांच घंटे तक जाम रही सड़क :
जिससे करीब 5 घंटे तक मां मंगला गौरी मुख्य पथ पर जाम लगा रहा। इस दौरान सड़क पर यातायात पूर्णतः ठप हो गया। इस सड़क जाम की सूचना पर जाम हटाने पहुंचे सिटी डीएसपी सरोज कुमार साह, विष्णुपद थानेदार धर्मेंद्र कुमार यादव व अन्य पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद नआरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया।
पति ने भू-माफियाओं पर लगाया धमकी देने का आरोप:
इस मामले में पीड़ित श्यामनंदन प्रसाद के बयान पर शहर के ही रहने वाले दो लोगों के खिलाफ विष्णुपद थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित श्यामनंदन प्रसाद ने अपनी प्राथमिकी में बताया है कि 55 लाख रुपये बकाया हैं और उन पर जबरन मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है। बकाया रकम को लेकर समझौता भी नहीं कर रहे हैं। ये दोनों लोग धमकी दे रहे थे कि मकान खाली कर दो, नहीं तो पत्नी को उठा ले जाएंगे। दोनों ने उन्हें काफी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, तभी उनकी पत्नी ने मोबाइल पर मैसेज भेजकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

