Auto News : भारत के ऑटो सेक्टर में एक बड़ा बदलाव होने वाला है। जापानी ऑटो दिग्गज सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि वह अगले 5-6 सालों में भारत में 8 नई SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का लक्ष्य न सिर्फ अपना मार्केट शेयर बढ़ाकर 50% करना है, बल्कि भारत को अपना सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) हब भी बनाना है। जापान मोबिलिटी शो 2025 के दौरान, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि भारत उनके लिए सबसे ज़रूरी मार्केट है। उन्होंने साफ किया कि कंपनी आने वाले सालों में हर सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लाएगी, ताकि ग्राहकों के पास चुनने के लिए बहुत सारे ऑप्शन हों।
कंपनी का कहना है कि भारत में SUV सेगमेंट में लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए, सुजुकी अब पूरी ताकत के साथ इस कैटेगरी में उतरने जा रही है। अगले 5 से 6 सालों में कंपनी की 8 नई SUV भारतीय मार्केट में आएंगी, जिससे मारुति सुजुकी की मॉडल लाइनअप बढ़कर 28 हो जाएगी।
₹70,000 करोड़ का मेगा इन्वेस्टमेंट :
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने यह भी घोषणा की है कि फाइनेंशियल ईयर 2030-31 तक भारत में ₹70,000 करोड़ का कैपिटल इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। इसमें नई फैक्ट्रियों, EV मैन्युफैक्चरिंग और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर बड़ा खर्च शामिल है।
भारत बना एक्सपोर्ट हब :
मारुति सुजुकी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में रिकॉर्ड 3.3 लाख गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं, जो पिछले पांच सालों में 3.3 गुना ज़्यादा है। कंपनी का लक्ष्य इस साल 4 लाख यूनिट एक्सपोर्ट करना है। भारत में बनी कारें अब यूरोप और जापान जैसे मार्केट में एक्सपोर्ट की जा रही हैं, जिससे देश सुजुकी के लिए एक ग्लोबल एक्सपोर्ट हब बन गया है। ग्रीन एनर्जी की ओर एक बड़ा कदम
अपने कार्बन-न्यूट्रल विज़न के तहत, सुजुकी भारत में अपनी मौजूदा पेट्रोल, माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग-हाइbrid, टर्बो-पेट्रोल और CNG गाड़ियों के साथ अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, e-विटारा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी बायोगैस से चलने वाली गाड़ियों पर भी फोकस कर रही है। अमूल, बनास और NDDB जैसी डेयरी कोऑपरेटिव्स के साथ पार्टनरशिप में, गुजरात में नौ बायोगैस प्लांट लगाए जा रहे हैं।

